यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के बेटे ने एक बार फिर देश में नाम रोशन किया है। कटनी जिले के रहने वाले अमित विश्वकर्मा ने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराकर रिकॉर्ड बनाया है। अमित का बचपन से ही सपना था कि ऊंची-ऊंची चोटियों पर जाकर तिरंगा लहरा कर अपने जिले का नाम रोशन करे। कुछ ऐसा ही कारनाम कर उसने यह कर दिखाया। जिससे प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।

किसानों के नाम CM का संदेशः अफवाह पर ध्यान न दें, जितनी जरूरत उतनी खाद लें, जबलपुर में चोरी हुई 129 टन यूरिया बरामद

वहीं अमित विश्वकर्मा सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा कर जब अपने गृह जिले कटनी पहुंचे, तो स्टेशन पर उसके दोस्त और परिवारवालों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ उसका जोरदार स्वागत किया गया।

माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले अमित विश्वकर्मा ने बताया कि वह इस टूर पर अकेला गया था और सबसे ऊंची चोटी पर जाकर तिरंगा लहराया। वहीं अमित ने कहा कि अब वह दूसरी चोटियों पर जाकर तिरंगा लहराकर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus