![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला अनूपपुर का है जहां बीती रात किराना दुकान में चाेरों वे धावा बोला। चोरों ने एक लाख 50 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इधर सिंगरौली जिले में बाइक चोर गिरोह का सरगना चोरी करते कैमरे में कैद हो गया है।
अनूपपुर जिले में बीती रात वार्ड-9 जिला सत्र न्यायालय के पास स्थित किराना दुकान का ताला तोड़कर एक लाख पचास हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर ने अपना चेहरा कपड़ा से बांध रखा है। रविवार सुबह मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो उसे ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर कैश गायब था। दुकान मालिक ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
बाइक चोर कैमरे में कैद
सिंगरौली जिले के बलियारी में बाइक चोर गिरोह के सरगाना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चोर बसंत लाल शाह की गाड़ी चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आरोपी को एक अन्य मामले में गिफ्तार किया गया था।
अवैध हथियार के खिलाफ धरपकड़ अभियानः लोडेड देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जिंदा कारतूस भी बरामद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक