भूपेंद्र सिंह भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार थाना स्तर पर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अवैध हथियार लेकर घूमने वाले असामाजिक तत्वों की भी धरपकड़ लगातार की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के टाइगर चौक से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए 18 वर्षीय अनुज वाजपेयी को महाराजपुरा थाना क्षेत्र के टाइगर चौक पर रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बताया गया कि युवक भिंड जिले की अटेर रोड स्थित गोविंद नगर का रहने वाला है।

कार चालक को मारी गोलीः कंधे में गोली लगने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, वारदात के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश फरार

फिलहाल वह गोला का मंदिर क्षेत्र की गोवर्धन कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक पर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वह अवैध देशी कट्टा किस अपराध की नियत से लेकर घूम रहा था इस संबंध में पुलिस उससे जानकारी जुटा रही है।

BU की परीक्षा 9 जून से: नया टाइम टेबल जारी, कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्थगित हुई थी परीक्षाएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus