न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश का अनूपपुर नगरपालिका इन दिनों अधिकारी कर्मचारियों के अखाड़ा का मैदान बनता जा रहा है। तत्कालीन महिला सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका सीएमओ वा उनके पति पर गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित ने पुलिस अधिकारी से शिकायत करते हुए खुद के जान का खतरा बताया है। इतना ही नहीं कार्यालय में बाथरूम करने से भी रोका जाता है। जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अनूपपुर नगरपालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ रही गजाला परवीन ने पुलिस अधिकारी से शिकायत की है कि नगरपालिका में पदस्थ सीएमओ ज्योति सिंह और उनके पति एसके सिंह से जान का खतरा है। दोनों मेरे प्रति द्वेष की भावना रखते है। 14 नवंबर को सीएमओ और उनके पति एसके सिंह ने रसूख का धौंस दिखाते हुए मुझे जातिगत गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।

MP में 2 एसआई और 4 आरक्षक निलंबित: हाइवे पर ट्रकों से अवैध वसूली करते एसपी ने पकड़ा, तत्काल की निलंबन की कार्रवाई

इसके साथ ही नौकरी से निकलवा देने का धौंस दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कार्यालय के बाथरूम में बाथरूम करने से भी रोका जाता है। जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

RTO ने खोया आपाः ऑटो रिक्शा यूनियन के महासचिव से की मारपीट, धक्का मारकर नीचे गिराया, वीडियो वायरल

इस पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ ज्योति सिंह ने कहा कि महिला सहायक राजस्व निरीक्षक के आरोप निराधार है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला सहायक राजस्व निरीक्षक ने सीएमओ के खिलाफ शिकायत की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus