न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अपराधिक घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला कोतमा थाना क्षेत्र से आया है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान धारदार हथियार और लाठी-डंडे चले, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला कोतमा थाना अंतर्गत सिलपुर ग्राम पंचायत का है। यहां एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ने के बाद मारपीट और हाथापाई तक जा पहुंचा। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दो लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति को हल्की फुल्की चोट आई है। घायलों को परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन भगवत प्रजापति और प्रफुल्ल प्रजापति की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने भीमसेन, राकेश, सुरेंद्र, राजबहोर,अर्जुन और धनाई पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद का मामला सामने आय़ा है। दो जन घायल हुए हैं। 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक