अनिल मालवीय,इछावर(सीहोर)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में चोरों ने सेंधमारी की है. सीहोर-नसरुल्लागंज स्टेट हाइवे पर स्थित वेयर हाउस से चना चोरी होने का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात को वेयर हाउस का ताला तोड़कर करीब 80 बोरे चने की चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी तब हुई,जब वेयर हाउस के साइड की दो शटर और चैनल गेट के ताले टूटे मिले. संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

‘एजेंट विनोद’ की तर्ज पर रैगिंग का पर्दाफाश: इस लेडी सिंघम ने स्टूडेंट बनकर कॉलेज में छात्रों के बीच बिताए एक महीने, 3 पुलिसकर्मियों ने साफ-सफाई तक के भी किए काम

जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे पर गांव बोरदीकला से करीब आधा किमी दूर ब्रिजिश नगर जोड़ पर स्थित अष्टविनायक वेयर हाउस है. जहां चोरों ने धावा बोलते हुए शटर और चैनल गेट का ताला तोड़कर करीब 80 बोरी चने पर हाथ साफ कर दिया. हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा को लेकर वहां गार्ड तैनात होना बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटना घटित होना लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रही है.

CPR देकर मध्यप्रदेश की महिला सब इंस्पेक्टर ने बचाई शख़्स की जान, VIDEO VIRAL होने के बाद हर कोई कर रहा तारीफ

घटना की जानकारी आज सोमवार सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई, जब वेयर हाउस संचालक पप्पू नागर का बेटा जितेंद्र नागर वेयर हाउस पहुंचा. इस दौरान उसे वेयर हाउस के साइड ब्रिजिश नगर सड़क वाली दो शटर और चैनल गेट के ताले टूटे हुए दिखाई दिए. जब अंदर जाकर देखा तो यहां चने बिखरे पड़े थे और बोरियां गायब थी. अब पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus