न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया है, लेकिन ओवरब्रिज के पास रहे राह लोग मुआवजा लेने के बाद भी जघर खाली नहीं किए हैं. ऐसे में राजस्व अमले ने आज बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया.

मेडिकल कॉलेज में पानी की किल्लतः बूंद-बंद पानी को तरस रहे मरीज, बाहर से पानी खरीदकर पीने को विवश

अनूपपुर मुख्यालय पर जनता की मांग और नेताओं की लंबी लड़ाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 06 अगस्त 2016 को आयोजित आमसभा में रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी. उसके अनुपालन में राज्य शासन में 14 दिसम्बर 2016 को 2103.95 लाख रुपए की स्वीकृति भी दे दी थी. 8 मई 2017 को भूमि पूजन सम्पन्न हुआ था, जिसके बाद से अब तक रेलवे फ्लाईओवर निर्माण कार्य सिर्फ शिलान्यास तक ही सीमित होकर रह गया है.

मां ने अपने ही बेटे से करवाई सुहाग की हत्या: दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने कट्टा खरीदा, फिर सोते समय पिता पर दाग दी गोली, वजह जान चौंक जाएंगे आप

लंबे इंतजार के बाद जब अब फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा था, लेकिन मुआवजा मिल जाने के बाद भी उस क्षेत्र में रह रहे लोग नोटिस मिलने के बाद भी घर खाली नहीं कर रहे थे, जिन्हें आज जिला प्रशासन का राजस्व अमले ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराया। इस दौरान अनूपपुर एसडीएम कमलेश पूरी मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus