न्यामुद्दीन अली अनूपपुर/ मुकेश मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस अज्ञात शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय में भेज दिया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड में रेत खदान में नाबालिग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर में चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की पतासाजी कर रही है. घटना रेहटी थाने का है.

अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश

दरअसल, रविवार को रेलवे स्टेशन के बॉक्साइट खदान के पास अज्ञात अधेड़ पुरूष की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना अनूपपुर स्टेशन मास्टर ने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय भेज दिया है. जहां मृतक के शव को परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रख दिया गया है. मृतक पुरूष की आयु 50 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

Reels के चक्कर में जान से खिलवाड़: रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहे थे 5 लड़के और 3 लड़कियां, ट्रैफिक डीएसपी ने लगाई फटकार, देखें VIDEO

शव के पास से किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान करने में पुलिस को दिक्कत का सामने करना पड़ रहा है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को पीएम कक्ष के फ्रीजर में रखा गया है.

MP में धार्मिक आयोजन पर बवाल: देर रात दो पक्षों में जमकर पथराव, CSP और TI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, इलाका छावनी में तब्दील

बुधनी में नाबालिग की मौत

इधर सीहोर जिले के बुधनी के कीरमकोड़िया गांव के एस कुमार पिता जीवन कुमार उम्र 15 रेत खदान में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची रेहटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं नाबालिग की मौत ट्रैक्टर चढ़ने से बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत का खुलासा हो सकता है. नाबालिग की मौत के बाद घर में मातस पसरा हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus