मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामाने आई है। अनूपपुर जिले में कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक और छोटा हाथी में भिंड़त हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इंदौर शहर में कार ने महिला सफाई को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर, देपालपुर में स्कूल बस और कार में टक्कर हो गई, जिससे कार सवार लोग घायल हो गए।

न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के वेंकटनगर में बीती रात घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने एक अन्य माल वाहक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे माल वाहक वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक प्रवीण अगनहोत्री और सलीम के शव को पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान कई घंटों तक आगमन बाधित रहा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

राजधानी के नए और पुराने शहर के अलावा इन क्षेत्रों में भी रहेगी बत्ती गुल, जानें आज का शेड्यूल

महिला ने अस्पताल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म: डिलीवरी से पहले गई थी बाथरुम, मौके पर डॉक्टर नहीं थी मौजूद

चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में कार सवार ने एक महिला सफाई कर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सफाई कर्मी लता गोहर कई फीट दूर जा गिरी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत कार चालक को पकड़ा और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दिल्ली की नर्सिंग छात्रा के साथ MP में दुष्कर्म: रेलवे के लोको पायलट ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, फिर किया इनकार

यत्नेश सेन, देपालपुर। देपालपुर के बिरगोदा गांव के पास आयशर ट्रक ने ज्ञान सागर स्कूल की बस और एक कार को ठोकर मार दी। जिससे कार सवार सात लोग और बस सवार 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जबकि अन्य बस सवार बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां तीन की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बिरगोदा से गुणावद बारात में जा रहे थे। बिरगोदा से गुणावद बारात में जा रहे थे।

हमारे Whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ESHuLVdo1mDGTklBaojLNh

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus