न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला जेल (Anuppur District Jail) में एक विचाराधीन कैदी की मौत (prisoner death) हो गई। जेल में अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कैदी चेक बाउंस के मामले में जेल में बंद था।

जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय सुभाष सिंह टेकाम निवासी राजेंद्रग्राम चेक बाउंस मामले में 20 मार्च को अनूपपुर जिला जेल पहुंचा। जिसकी मंगलवार को जमानत भी हो चुकी थी। लेकिन जेल में सुभाष की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न्यायालय के बाद परिजन जब जेल पहुंचे तो अनूपपुर जिला अस्पताल से परिजनों को सुभाष की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली।

उमरिया में टाइगर ने ली जान: सड़क से गुजर रहा था बुजुर्ग, झाड़ियों में छिपा बाघ जंगल की ओर खींचकर ले गया, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों में फैली दहशत

जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां सुभाष की मौत की खबर दी गई। बताया गया कि देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।

MP; मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत: कन्या भोज कार्यक्रम के दौरान किया अटैक, एक की मौत, 17 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus