न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में वित्तीय अनियमितता मामले में बड़ी कार्रवाई जारी है। जिला पंचायत सीईओ ने कई सरपंच, पूर्व सरपंच और सचिवों को वसूली नोटिस थमाया है।
इनको मिला नोटिस
- निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक राशि निकालने पर सहायक यंत्री एचआर कोष्ठी, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच चेतन सिंह और सचिव मैकू केवट से 13 लाख 32 हजार 663 रुपए वसूली करने।
- ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में गुणवत्तविहीन कार्य कराने के संबंध में राशि का आहरण कर दुरुपयोग करने पर सहायक यंत्री एमके एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच दुलारी सिंह और सचिव विजय गुप्ता से 1 लाख 69 हजार 250 रुपए वसूली करने।
- ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर राशि आहरण करने पर सहायक यंत्री एमके एक्का, उपयंत्री विनय यादव, मुन्नी सिंह से 10 लाख 61 हजार 250 रुपए वसूली करने का नोटिस।
- ग्राम पंचायत लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण करन दुरुपयोग करने पर सहायक यंत्री एमके एक्का, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच रनिया बाई और सचिव ददनराम केवट से 27 लाख 28 हजार 400 रुपए वसूली करने।
- ग्राम पंचायत बनगवां में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरुपयोग करने पर सरपंच रानी पनिका और सचिव विमल साहू से 63 हजार 53 हजार 64 रुपए वसूली करने।
- ग्राम पंचायत सेमरा पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य/मास्क और सैनिटाइजर वितरण में राशि का आहरण कर दुरुपयोग करने पर पूर्व सरपंच/प्रधान मुन्ना अगरिया और पूर्व सचिव निरंजन जायसवाल से 9 लाख 48 हजार 21 वसूली करने।
- और ग्राम पंचायत डोला में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य न कराये जाने पर 40 हजार रुपए की वसूली सहित अन्य निर्माण कार्यों की वसूली किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक