सुधीर दंडोतिया, भोपाल। पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने के लिए बीजेपी प्रयास कर रही है। बुधवार को बीजेपी के सीनियर नेता व पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी के साथ मुलाकात की। लेकिन मुलाकात के बाद भी दीपक जोशी नहीं माने। वो बीजेपी छोड़ने के अपने फैसले पर अडिग हैं।

दीपक जोशी ने खाली किया सरकारी बंगला: VD शर्मा बोले- हमारा उनसे संवाद जारी, सब निपटा लेंगे, BJP नेता ने कहा- भाजपा का आगे चलकर होने वाला है बुरा हाल, वरिष्ठ नेताओं की हाय खा जाएगी

कल खाली किया था बंगला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया था कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें मना लेंगे। वो अभी एक कार्यकर्ता के हैसियत से काम भी कर रहे हैं, लेकिन कल रात में दीपक जोशी ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। उन्होंने सामान को अपने रिश्तेदार के घर में शिफ्ट किया है। तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें औऱ तेज हो गई हैं।

पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा और दीपक जोशी

MP में डॉक्टर्स की हड़ताल का तोड़!: मरीजों का निजी अस्पतालों में फ्री इलाज करवा रही सरकार, राजधानी में 1500 बेड आरक्षित

सत्यनारायण सत्तन को सीएम शिवराज ने किया फोन

इधर, इंदौर के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन गुरू को भी मानने का प्रयास जारी है। सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें सीएम शिवराज ने फोन किया है। मिलने के लिए भोपाल बुलाया है। गुरू ने कहा कि सीएम हाउस जाकर अपनी बात रखूंगा। पार्टी में उपेक्षा को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें कि मंगलवार को सत्यनारायण सत्तन ने पार्टी को आईना दिखाते हुए कहा था कि बीजेपी को वरिष्ठ नेताओं की हाय खा जाएगी। आने वाले समय में बीजेपी का बुरा हाल होने वाला है।

गजब! पुलिस को शक ना हो इसलिए शेरवानी पहनकर जाते थे चोरी करने, एक नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus