न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की दी। मारपीट में 15 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अुनसार, यह पूरी घटना अमरकंटक थाना क्षेत्र के लालपुर ग्राम साप्ताहिक बाजार की है। बताया जा रहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के छात्रों बाजार गए हुए थे, जहां उनका ग्रामीणों से मामूली सी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने छात्रों की मारपीट कर दी। वहीं छात्र भी मारपीट में उतारू हो गए। जिमस में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों को भी चोट आई है।

MP में GST अधिकारी ने दिया इस्तीफा: इस पार्टी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी टिकट मिलने की उम्मीद

इधर, मारपीट के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब विश्वविद्यालय प्रबंधक की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे कि बिना अनुमति के छात्रों को विश्वविद्यालय से कैसे बाहर भेजा गया। बता दें कि, पहले भी छात्रों के साथ मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

चुनावी ट्रेनिंग से 784 अधिकारी-कर्मचारी रहे गायब: 125 ने ही बताई गैरहाजिरी की वजह, नोटिस के बाद किया जाएगा सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus