शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी भोपाल में कर्मचारियों को चार दिन तक इलेक्शन की ट्रेनिंग दी गई थी। जिसमें 784 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित रहे। सिर्फ 125 ने ही गैर हाजिर रहने की वजह बताई है। आयोग इन कर्मचारियों को पहले नोटिस भेजेगा। इसके बाद इन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी!

दरअसल, राजधानी भोपाल में एमपी विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की बारीकियां सीखाने के लिए ट्रेनिंग रखी गई थी। जहां 12, 13, 16 और 17 अक्टूबर को EVM की ABCD सीखाने के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए 17 हजार 742 अधिकारी-कर्मचारियों का सिलेक्शन किया गया था।

Madhya Pradesh Election 2023: पुलिसकर्मियों को लोकेशन पर सेल्फी से देना होगा मौजूदगी का सबूत, चुनाव ड्यूटी को लेकर गाइडलाइन जारी

वहीं चार दिन चली चुनावी ट्रेनिंग से 784 अधिकारी-कर्मचारी गायब रहे। जिसमें से सिर्फ 125 ने ही गैर हाजिर रहने की वजह बताई है। अब आयोग गैर हाजिर रहने वालों को नोटिस भेजेगा। यदि ठोस कारण नहीं बताया तो फिर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि चार दिन चले प्रशिक्षण में सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए थे।

Social Media पर साइबर पुलिस की नजर: फर्जी Video और photo भेजने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus