मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। इसके साथ चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद अब चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है।

एमपी में चुनाव आयोग ने पुलिसकर्मियों के लिए नियम जारी किया है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अब पुलिसकर्मियों को लोकेशन पर सेल्फी से अपनी मौजूदगी का सबूत देना होगा। नियम का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस का एक और वचन, विधान परिषद गठन का किया वादा…

आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा होंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।

MP Morning News: शारदीय नवरात्रि का 5वां दिन आज, मैदान में उतरेंगे बीजेपी के हाईटेक रथ, शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus