न्यामुद्दीन अली। ब्यौहारी कोर्ट परिसर में एक वकील द्वारा सरेआम महिला से मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर कुर्मी समाज (पटेल) में आक्रोश है। कुर्मी समाज के लोगों ने आरोपी वकील पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अनूपपुर में पटेल समाज के लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि भारती के साथ न्यायालय परिसर में दुर्व्यवहार हुआ है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। एक महिला के साथ इस तरह कानून के जानकार द्वारा अमानवीय कृत्य करना घोर निंदनीय है। इस तरह के कृत्य करने वाले वकील भगवान सिंह ठाकुर पर कार्रवाई हो।

दरअसल, एडीजे न्यायालय ब्यौहारी में भारती का पति से भरण पोषण का मामला विचाराधीन है। पीड़ित महिला मामले की सुनवाई के चलते बच्चे के साथ ही कोर्ट आई थी। इसी दौरान महिला का किसी बात को लेकर वकील से विवाद हो गया। जिसके बाद कोर्ट परिसर में वकील भगवान सिंह ने महिला को पीट दिया।

पॉलीथिन बन रही जानवरों की मौत की वजह

प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद इसके अनूपपुर में धड़ल्ले से पॉलीथीन का प्रयोग हो रहा है। इसका सीधा प्रभाव पशुओं पर पड़ रहा है। पॉलीथीन खाने से पशुओं की मौत हो रही है। लोग प्लास्टिक की थैलियों में खाना भर कर गली, सड़क और नालियों में फेंक देते हैं, जिन्हें पशु खा लेते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus