आरिफ आंसारी, श्योपुर/न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में खनिज विभाग ने आज कोल माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 30 टन कोयला जब्त किया है। इधर श्योपुर (Sheopur) जिले में अन्य विभाग के अधिकारी ही दूसरे विभागों के सरकारी जमीनों पर गलत तरीके से निर्माण करवा कर अतिक्रमण कर रहे है। जिन की कार्यप्रणाली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोल माफियाओं पर कार्रवाई

खनिज संपदा से परिपूर्ण अनूपपुर जिले में कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन बदस्तूर जारी है। ऐसे ही अवैध कोयले के भंडारण पर पहली बार खनिज विभाग ने दो स्थानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 30 टन अवैध कोयला जब्त की है। शहडोल-अनूपपुर जिले के सीमा रामपुर में संचालित नव निर्मित कोयला खदान के पास कोल माफिया कोयले की चोरी करा कर भारी मात्रा में रोजाना कई क्विंटल कोयला परिवहन कराते है। सूचना पर खनिज विभाग ने कोयले के अवैध दो भंडारण में पर दबिश दी। खनिज विभाग के इस कार्रवाई से कोल माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण

इधर श्योपुर जिले के विजयपुर में शुक्रवार को नगर परिषद की जमीन पर पीडब्लूडी के विजयपुर एसडीओ देवदत्त शर्मा अवैध तरीके से बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहे थे। जिसकी शिकायत होने पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने नगर परिषद के अमले के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो शिकायत सही पाई गई। इस पर एसडीएम ने एसडीओ को फटकार लगाते हुए काम को रुकवा दिया और एसडीओ को बाउंड्री वाल हटाने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के पास पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का दफ्तर और निवास बना हुआ है। चारों तरफ बाउंड्री वाल भी हो रही है।

फिर भी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आवास और ऑफिस के सामने पड़ी बेशकीमती सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने लग गए। जिस जमीन पर वह बाउंड्री वॉल निर्माण करवा रहे थे। वह नगर परिषद की जमीन थी। इसके बावजूद बिना कोई एनओसी लिए एसडीओ मनमाने तरीके से उस पर बाउंड्री वॉल करा रहे थे। जिसे एसडीएम ने अतिक्रमण मानते हुए रुकवा दिया है। अब एसडीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी के नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा का कहना है कि जिस जमीन पर एसडीओ देवदत्त शर्मा बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे हैं। वह नगर परिषद की जमीन है। सीएम अतिक्रमण हटवा रहे हैं और यह अधिकारी अतिक्रमण कर रहे हैं। काम रुकना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus