न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनुपपुर जिले में इन दिनों जंगल से शहरी क्षेत्र में आए बंदरों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है.  बंदर आने-जाने वालों को रोक कर सामान छीन ले जाते हैं. बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चे भी डर के साए में रह रहे हैं. मकानों की छतों पर जम कर उत्पात मचाते हुए नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.! पर्यटकों को खूब भा रही टाइगर बजरंग और भालू की दोस्ती, देखें VIDEO

जिले के कोयलांचल क्षेत्र अमलाई समेत ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का एक दल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आलम ये है कि घरों से खाने-पीने का सामान, कपड़े बंदर लेकर चंपत हो जाते हैं. साथ ही कालोनियों में घरों के बाहर खेल रहे बच्चों पर बंदर हमला करने से नहीं चूकते हैं. बंदरों ने कई बच्चों पर हमला कर घायल कर चुके हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-  दो बूंद जिंदगी कीः पल्स पोलियो अभियान का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा अभियान

कॉलोनी में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है. ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जिस दिन बंदर किसी को घायल करते हो. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के खपरैल वाले घरों को भी बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं. बंदरो के आतंक से परेशान लोगों ने कई बार वन विभाग को सूचना दे चुके हैं, लेकिन विभाग है कि सुनता ही नहीं, लगता है वन विभाग कोई बड़ी घटना का इंतजार रह है

इसे भी पढ़ें-  रफ्तार ने ली जानः बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, दो मजदूरों की मौके पर मौत, 2 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus