न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के लखनपुर के जंगल में एक नवजात शिशु मिली है। लखनपुर खोलइया मार्ग के बीच मढ़िया, दुर्गा पंडाल के पास जंगल में एक ग्रामीण ने नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में पाया, जिसे वह अपने घर लाकर घटना की जानकारी सरपंच-सचिव के साथ-साथ कोतवाली पुलिस की दी। जिसके बाद 100 डायल पुलिस व 108 की टीम ने नवजात बच्ची को जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। पुलिस बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है।
ग्राम लखनपुर निवासी सागर नायक पिता भागीरथी नायक ने बताया कि ‘पिहरी’ (मशरूम) बीनने जंगल गए थे, तभी मढ़िया के पास जंगल में मेन रोड से 50 मीटर अंदर उन्हें बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, जब उन्होंने पास जाकर देखा तो गुलाबी कलर के कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची रो रही थी। इस दौरान तेज पानी भी गिर रहा था, जिससे वो नवजात शिशु को उठाकर अपने घर ले आया। जहां उसकी पत्नी और मां ने सबसे पहले नवजात की शिकाई की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव और पुलिस को जानकारी दी।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भर्ती को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल शिशु का इलाज चल रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बच्ची किसकी है। उसको कौन लाकर यहां पर फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक