न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस ने ऑनलाइन बुक खरीदी में ब्लू लिंक भेजकर ठगी करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के रुपए भी जब्त किया है। आरोपियों ने फरियादी से 99 हजार 600 की ठगी की थी। ठगी के कुछ पैसे युवक अपने मां के अकाउंट में भी भेजे थे। जिस वजह से पुलिस ने उसकी मां को भी आरोपी बनाया है।

राजनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से पीड़ित धर्मेंद्र कुमार सिंह निवासी राजनगर ने 13 मार्च 2023 को थाने में शिकायत की थी। बताया था कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 18 जनवरी 2023 को कृष्णा पब्लिकेशन के अधिकारिक वेबसाइट से नंबर लेकर सीआईएसएफ की परीक्षा की तैयारी से संबंधित संबंधी पुस्तक ऑनलाइन मंगवाया था। 190 रुपए ऑनलाइन भुगतान करने पर ऑर्डर कंफर्म हो गया और डिलीवरी 25 जनवरी 2023 की थी।

जिस थाने में थे पदस्थ वहीं TI के खिलाफ रेप का केसः बेटा भी बना आरोपी, खुद को कुंवारा बताकर की थी शादी

24 जनवरी 2023 को पीड़ित के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसने खुद को कूरियर ट्रैकिंग डिपार्टमेंट से होना बताया और पुस्तक की डिलीवरी के लिए पांच रुपए का भुगतान भेजी गई ब्लू लिंक के माध्यम से करने को कहा। मोबाइल नंबर पर भेजी गई ब्लू लिंक पर भुगतान करते ही मोबाइल बैंकिंग से जुड़े खाता से 99 रुपए 600 ऑनलाइन ट्रांसफर कर धोखाधड़ी और ठगी की गई। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई धारों में अपराध दर्ज कर मामले को जांच लिया।

बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही: करंट से कर्मचारी की मौत, ट्रांसफॉर्मर में सुधार करते वक्त हादसा, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम

जांच में आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोबाइल नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग से ठगी में प्रयुक्त खातों की जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ठगी में शामिल मां-बेटे को छोटा गोविंदपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड से गिरफ्तार किया। ‍मुख्य आरोपी बेटा आलोक उम्र 23 पिता निरंजन कुमार साहू और सह आरोपी पूनम देवी उम्र 44 पति निरंजन कुमार साहू के पास से 67 हजार रुपए जब्त कर गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर अन्य ठगी और धोखाधड़ी के मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

मानव तस्कर गैंग की मास्टरमाइंड डॉ 12 वीं फेलः बच्चियों के अपहरण मामले में नए नए खुलासे, पुलिस आज महिला को दिल्ली से लेकर भोपाल पहुंचेगी

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने रामनगर पुलिस को पुरस्कृत किया है। एसपी की ओर से नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि किसी भी अनजान मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर ऑनलाइन बैंकिंग भुगतान न करें एवं ओटीपी शेयर करने से बचें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus