न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पिछले दिनों पुलिस ने 3 गांजा तस्कराें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि कार मालिक कार का फर्जी किराया नामा देकर बच गया था. इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक और गवाहों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने कार मालिक को धर दबोचा है.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर घाट से 19 नवंबर 2022 को गांजा तस्करी करते हुए राजकुमार, मोनू कुशवाहा और शिवम पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 किलो 600 ग्राम और एक कार जब्त किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/10 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था. वहीं, कार मालिक भूपेंद्र पटेल वाहन का किराया नामा देकर बच गया था.

किराया नामा की जांच की गई तो वह फर्जी निकला. साथ ही यह भी पाया गया कि किराया नामे के साथ छेड़छाड़ की गई है. किराया नामा 21 नवंबर 2022 को बनी थी, जिसे काट कर 21 अक्टूबर 2022 कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार मालिक और गवाह बने प्रदीप, उपेंद्र पटेल और दीनदयाल पटेल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और धारा 420, 465, 467, 468, 471, 193, 203 और 120 बी के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. कार मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H