न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. अनूपपुर में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पम्प के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकरी लगते ही एसपी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. पुलिस ने मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

खाकी हुई दागदार! मुंह में कपड़ा ठूंसकर पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा, अब शिकायत वापस लेने बना रहे दबाव, इधर मौसी से बदसलूकी करने पर भतीजे ने कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार

घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोदैली गांव में नेशनल हाईवे-43 के पास संचालित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की है. जहां बीती रात हथियारबंद बाइक सवार 4 बदमाश पहुंचे और कर्मचारी को अकेले देखकर पैसे लूटने का प्रयास किया. जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर पैसे लूटकर भाग गए.

राज्यसभा सदस्य बनने कांग्रेस में सिर फुटव्वल! कमलनाथ-अरुण यादव के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे अजय सिंह, जून में खाली हो रही एक सीट

घटना के बाद घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों बदमाश पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. वहीं पंप मालिक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus