न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur ) में 44 लाख रुपए की हेराफेरी के मामले में कृषि विभाग के उप संचालक ने पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित (suspend) कर दिया है।

Manipur Violence: मणिपुर में फंसे MP के 23 स्टूडेंट्स पहुंचे इंदौर, CM शिवराज और HM नरोत्तम मिश्रा का किया धन्यवाद

दरअसल, विकासखंड पुष्पराजगढ़ में लेखा कार्य के दौरान आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की गई आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग कर लगभग 10 से 12 कर्मचारियों के वेतन, एरियर्स, जीपीएफ के 44 लाख रुपए को कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया था। मामले का खुलासा होने पर कृषि विभाग के उपसंचालक ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही गबन की गई राशि को एक सप्ताह के अंदर वापस करने का समय दिया गया है।

‘द केरल स्टोरी’ की तरह MP में आया मामला: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर नर्स से की दोस्ती, रेप कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, इनकार पर की मारपीट, मुस्लिम सहेली पर लगा ब्रेनवॉश का आरोप

उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग पुष्पराजगढ़ ने 6 मई को अपने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से बताया गया था, जिसके बाद सुखलाल अहिरवार को तत्काल निलंबित करते हुए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई। जहां जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चाकू गोदकर युवक की हत्या: परिजनों ने किया चक्काजाम, लगाए गंभीर आरोप, बोले- आरोपी ने दी थी धमकी, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus