न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने का एक मामला सामने आया है। बीती रात लहसुई स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर जय श्री राम के नारे लगाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस हरकत से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर मामले की शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के रहने वाले फरमान अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से लहसुई गांव रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मस्जिद के बाहर कुछ लोगों के द्वारा मस्जिद के बाहर आकर धर्म विरोधी नारे, गाली-गलौज और पथराव किया जाता है। मस्जिद के इमाम को मस्जिद जाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। असमाजिक तत्वों के द्वारा इस्लाम धर्म और सभी मुस्लिम समुदाय के अनुयायियों को गाली दी जाती थी। 5 जुलाई शाम 7 बजे मस्जिद के बाहर गाली-गलौज और धर्म विरोधी नारे लगाए गए। मस्जिद के बाहर मौजूद लोगों ने मनु सोनी पिता मदन लाल सोनी वार्ड नंबर- 6 निवासी और चंदन रजक निवासी बस्ती कोतमा को पकड़ा, जबकि अन्य लोग वहां से भाग गए।

मंदिर में ड्रेस कोड पर बिफरे पंडित प्रदीप मिश्रा: हिंदू धर्म के खिलाफ बताया साजिश, कहा- भगवान कपड़ों से नहीं कलेजे से होते हैं प्रसन्न

शिकायतकर्ता ने बताया गया कि इनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचते हुए नगर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। नमाज अदा करने के वक्त मस्जिद में गाली-गलौज कर धार्मिक स्थल का अपमान किया जा रहा है। जिसे एक धर्म विशेष भयभीत है। मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैकड़ों की संख्या कोतमा नगर के रहवासियों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

औचक निरीक्षण में गायब मिले 20 डॉक्टर: कलेक्टर ने एक को निलंबित और संविदा डॉक्टर की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश, 18 चिकित्सकों का कटेगा वेतन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus