न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जनजाति कार्य विभाग के तत्वाधान में अमलाई कालरी स्टेडियम में विभागीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बरगवां अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एच एस बहेलिया ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी रामनारायण उरमलिया, अजय यादव, सुरेश शर्मा, वामन राव बरगद, कैलाश गोटिया, रवि दुबे मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालक और 19 वर्ष बालक एवं बालिका भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और अनुशासित रहना चाहिए। उन्होंने आयोजक जनजाति विभाग को बधाई देते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस के बहेलिया ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह है और कभी भी हारे हुए खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत करना चाहिए। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि रामनारायण शर्मा एवं अजय यादव ने अपने विचार व्यक्त किए।

जनजातीय गौरव दिवस: 15 नवंबर को शहडोल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM शिवराज ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, बोले- इसी दिन पेसा कानून लागू होगा

जनजातीय कार्य विभाग के 23 जिलों के 4 जोन जिसमें दक्षिण, पश्चिम, पूर्व एवं मध्य क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का दल सागर एवं विदिशा में शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता निभाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बालक वर्ग मैच पूर्व एवं दक्षिण के मध्य खेला गया। जिसमें पूर्व क्षेत्र को तीन गोल से पराजित कियाष बालिका 19 वर्ष में दक्षिण क्षेत्र एवं पूर्व क्षेत्र के मध्य खेला गया जिसमें परिणाम बराबर रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन अनूपपुर जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरैशी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष का सम्मान किया गया। इसके पूर्व सर्वप्रथम मार्च पास्ट एवं दीप प्रज्वलन कर खेल प्रारंभ किया गया प्रतियोगिता में उपेंद्र मिश्रा, सलीम सिद्दीकी, लल्लू लाल मिश्रा, मनोज सोनी, रोहित चौधरी, विनोद चौधरी, विश्वास राज शुक्ला, महेंद्र सिंह, अरुण सिंह, शिवकुमार मार्को, प्रेम पांडे, पूर्व क्षेत्र से सलमा बेगम दक्षिणी क्षेत्र से मनीषा मरावी पश्चिम क्षेत्र लक्ष्मी पाल, शंकरराव बरकट उपस्थित रहे।

Exclusive: एमपी में हो सकते है एक महीने में चुनाव, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह बड़ा बयान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus