न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चचाई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवती मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इस दौरान ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ की टीम उस युवती के लिए मददगार साबित हुई. लल्लूराम की टीम ने समाजसेवियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढे : वीर सावरकर ने किताब में लिखा है, गाय मांस खाने में कोई खराबी नहीं: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बोल

घटना अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र की है. जहां शहडोल मार्ग पर बाबा कुटी मोड के पास युवती को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. युवती ने बताया कि उसने डॉयल 100 को भी सूचना दी. इसके बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.  इस दौरान घायल युवती ने ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ की टीम से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद टीम ने समाजसेवी जितेंद्र सिंह की मदद से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे युवती की जान बच गई.

इसे भी पढे : MP Road Accident: बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत

‘लल्लूराम डॉट कॉम’ की टीम और समाजसेवी की मदद से सही समय पर युवती को इलाज मिलने पर उसकी जान बच गई. लोगों से अपील है कि सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करें. पुलिस आपको कभी परेशान नहीं करेगी. सरकार भी घायलों की मदद के लिए लोगों को जागरुक कर रही है.

इसे भी पढे : किसानों की लाश पर राजनीतिः कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार, बोले- कृषि राज्यों का भी विषय, दोषारोपण करने की जगह योजनाओं का लाभ दिलाएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus