न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां परीक्षा देने स्कूल गई आठवीं की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। इधर मौत के बाद मृतिका के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। वहीं उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया

मानसिक रूप विक्षिप्त किशोरी से रेप: गोलगप्पे खिलाने के बहाने से जंगल लेकर जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

परिजनों का आरोप है कि उपचार के लिए अस्पताल गई छात्रा को समय पर डॉक्टरी इलाज नहीं मिल पाया, जिसके वजह से उसकी मौत हुई है। मृतक छात्रा का नाम चांदनी देवी चंद्रवंशी है और वह कक्षा आठवीं की छात्रा थी। छात्रा बेलगवा बिहपुर से परीक्षा देने हायर सेकेंडरी स्कूल भेजरी गई थी। परीक्षा के दौरान अज्ञात कारणों से उल्टी हुई तबियत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में उपचार के अभाव में छात्रा ने दम तोड़ दिया। 

2 अंतर्राज्यीय ठग चढ़े पुलिस के हत्थे: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, फरियादी से ऐंठे 12 लाख, पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि छात्रा के परिजन घंटो डॉक्टरों के चक्कर काटते रहे, स्वास्थ्य केंद्र में किसी ने भी छात्रा को हाथ नहीं लगाया। वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर फोन रिसीव नहीं करने का भी आरोप लगाया है। नाराज परिजन छात्रा का अस्पताल गेट में शव रखकर हंगामा किया। वहीं पोस्टमार्टम कराने से असहमत परिजनों को प्रशासन मनाने में जुटा हुआ है। सीएमएचओ सहित उपस्थित अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग पर परिजन अड़े हुए है। बता दें कि यह पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ का है। फिलहाल जांच जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H