शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस काे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने फरियादी से देहरादून में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख ऐंठ लिए थे।

फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी सितंबर 2022 में एसएसबी की इंटरव्यू के दौरान नीरज से मुलाकात हुई थी, जिससे मेरी बातचीत मोबाइल पर होने लगी। व्हाट्सएप पर बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह मिलिट्री में मेरी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। उसके बाद उसने मुझे 18 सितंबर 2022 को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और वहां 5 लोगों से मिलाया। बताया कि इनमें से 3 लोग एमईएस के अधिकारी है और देहरादुन में पदस्थ है। 2 लोग रेलवे के बड़े अधिकारी हैं, जो डीआरएम ऑफिस दिल्ली में पदस्थ हैं।

ग्रामीण अंचलों में चोरों का आतंक: घर से 1 लाख कैश और जेवरात किया पार, पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

नीरज ने उसकी बातचीत उन लोगों से कराई जो कि एमईएस के अधिकारी थे। उन्होंने उसके दस्तावेज लिए। जिसमें 10वीं, 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड थे। उन लोगों ने बताया कि देहरादुन एमईएस में क्लर्क की नौकरी लगवा देंगे। जिसके लिए 12 लाख रुपये लगेंगे। उन्होंने उससे एडवांस में पैसे तो उसने रेलवे स्टेशन पर 50 हजार रुपये दिये। बाद में उसी दिन आनलाइन उनके खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर किए। उन लोगों ने बताया कि नौकरी चार महीने में लग जाएगी।

रेस्टोरेंट संचालक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, पूर्व विधायक ने की थी परिजनों से बात

इसके बाद उसने किस्ताें में नीरज और उसके साथियों के खातों में कुल 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने उसे देहरादुन बुलाया और वह पर उसे डाक्युमेंट वेरिफिकेशन का एक पत्र दिया। इसके बाद उन्होंने उसे डेढ़ महीने बाद नियुक्ति पत्र भी दिया। लेकिन उसके देखने के बाद उसे वापस जमा कर लिया। उन्होंने बताया कि उसे बाद में बुलायेंगे, लेकिन उन्होंने उसे नहीं बुलाया। कॉल करने पर भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद फरियादी पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित चौहान और अर्जुन चौहान को उत्तरप्रदेश के शामली से धर दबोचा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H