चंकी बाजपाई,इंदौर। इंदौर में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे है। इसी के तहत बाणगंगा थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर कुछ युवकों ने मौत के घाट उतार दिया। पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य फरार चल रहे युवकों की तलाश की जा रही है।

मौत की पिच: रन लेने के लिए दौड़ा खिलाड़ी, थम गई सासें

दरअसल, बीते 48 घंटे में तीन थाना क्षेत्र में तीन हत्या की वारदातें सामने आई है। जिसमें पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है। वहीं दो हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। ताजा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र मेन रोड का है। जहां रेस्टोरेंट संचालक सुनील चौबे नामक व्यक्ति की हत्या की घटना सामने आई है।

MP में ‘न्याय यात्रा’ का आज आखिरी दिन: धार में जमकर बरसे राहुल, बोले- कुछ उद्योगपति देश का हर व्यापार करते हैं, खड़गे ने कहा- बीजेपी विकास नहीं चाहती   

बताया जा रहा है कि कुछ युवक वहां पर नाश्ता करने के लिए पहुंचे थे और रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें युवकों ने धारदार हथियार से सुनील चौबे पर वार किया। जिन्हें अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अन्य तीन युवकों की तलाश की जा रही है।

Video: टिकट काउंटर के सामने मारपीट, दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, 2 युवक घायल

बतादें कि, परिजनों ने रहवासियों के साथ रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी इस चक्का जाम में पहुंचे और परिजनों से मामले को लेकर बात कही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H