न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल संभाग (Shahdol) में नदी में डूबने और सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
3 लोग नदी में डूबे
अनूपपुर जिले में पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना कोतमा और बिजुरी थाना क्षेत्र के मध्य पिकनिक स्पॉट सीतामढ़ी की है। जानकारी के अनुसार, एक परिवार यहां पिकनिक मनाने आया था। नहाते समय अवनी उम्र 5 साल, खुशी उम्र 12 वर्ष और शैलेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष गहरे पानी में डूब गए। जिससे तीनों की मौत हो गई। सभी भालूमाडा थाना क्षेत्र के संतोषी दफाई के बताए जा रहे है। मामले की जनाकारी लगते ही मौके पर पहुंची कोतमा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
रुला रही प्याज की कीमत: भाड़ा तक नहीं निकलने पर किसान ने नाले में फेंक दी प्याज, VIDEO वायरल
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
इधर, शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में श्रीवास्तव मोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवतियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 17 में रहने वाले परिवार में कल शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने आईं दो युवतियों को लेकर युवक ओपीएम स्थित भौतरणी मंदिर दर्शन कराने ले गया था। मंदिर से दर्शन कर घर वापस लौटते समय श्रीवास्तव मोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों युवतियों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक