अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में घूंघट की आड़ में लेडी गैंग द्वारा जेवर चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान से गैंग की 4 शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी के 7 लाख का सामान भी जब्त किया है। इस वारदात में शामिल दो लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों पर पुलिस ने 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

MP; HUT ‘आतंकियों’ का अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन! वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने NTCA को लिखा पत्र, संगठन विस्तार के लिए पैसों की व्यवस्था बाघों के शिकार और तस्करी से करने की जताई आशंका

दरअसल, बीते 12 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौराहे के पास स्थित पायल ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंची 5 महिलाओं ने घूंघट की आड़ में 35 लाख से अधिक के जेवर लेकर दुकानदार की आंख में धूल झोंककर फरार हो गई थीं। महिलाओं के जाने के बाद जब दुकानदार ने जेवरों का मिलान किया तो कुछ जेवर कम मिले। शक होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें महिलाएं जेवरात का डिब्बा पार करते नजर आईं। इसके बाद दुकानदार ने वीडियो समेत इसकी शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।

बीजेपी विधायक का ये कैसा गुंडाराज ? दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हुआ गरीब किसान परिवार, जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले में गठित SIT ने जांच की तो पता चला कि यह गैंग राजस्थान की है। इसके बाद पुलिस की टीम राजस्थान गई और 4 महिलाओं गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 7 लाख के चोरी हुए सामान भी जब्त हुए हैं। वही इस वारदात में शामिल दो लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

रुला रही प्याज की कीमत: भाड़ा तक नहीं निकलने पर किसान ने नाले में फेंक दी प्याज, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus