न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक मतदान के बहिष्कार पर अडिग रहेंगे।
मामला जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दोनिया का है। इस गांव में 1978 जनसंख्या की आबादी है। जहां स्कूल और पहुंच मार्ग तक जाने वाली सड़के अब तक नहीं बनी है। ना ही ग्राम के कुछ टोलो में पीने के पानी की व्यवस्था है। पीएम आवास गिने चुने और अपात्र लोगों को ही नसीब हो सका है। पात्र लोग दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है और तो और शौचालय सिर्फ ढूंढने पर ही दिखाई दे सकता है।
कुछ लोगों ने यह भी बताया कि विधायक, सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों को मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण अब मूलभूत सुविधाओं की मांग करते-करते इतने थक चुके है कि सभी एक मत होकर आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देने की बात कही है।
आपको जान कर बड़ा आश्चर्य होगा कि यह क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को का विधानसभा क्षेत्र है। वहीं शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह जिनका गृहग्राम ही पुष्पराजगढ़ में है। इन दोनों जनप्रतिनिधियों के पुष्पराजगढ़ में रहने के बावजूद 30 किमी के एरिया में ग्रामीणों मूलभूत सुविधाओं नहीं मिल पा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक