न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। सस्ती और सुलभ यात्रा के लिए रेल को सशक्त माध्यम बताया जाता है, जिसके चलते प्रतिदिन लाखों लोग रेल से सफर करते हैं। लेकिन आज भी कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं। जहां पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। जिससे यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल शहडोल-अनुपपुर के बीच स्थित सर्वाधिक आय देने वाला अमलाई रेल्वे स्टेशन का है। यहां न तो पीने के लिए पानी की सुविधा है और न ही गर्मी से इजात पाने के लिए पंखे चल रहे हैं। हां एक चीज जरूर हो वो स्टेशन के अंदर गंदगी हर जगह देखने को मिल जाएगी।

कपड़ा फाड़ पिटाई: शिकायत दर्ज करवाने पर बदमाशों ने दो भाइयों को पीटा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही बहन

बिलासपुर जोन के अमलाई रेलवे स्टेशन में इन दिनों असुविधाओं का आलम देखने को मिल रहा है। जहां पंखे तो लगे है लेकिन चलते नहीं, इस भीषण गर्मी में यात्रियों के पीने के पानी के लिए नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है। स्टेशन के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोग यात्रा के दौरान रेलवे विभाग कोसते हुए यात्रा कर रहे हैं।

M-HM की मिमिक्री पड़ी भारी: मोदी और शाह की मिमिक्री कर युवक ने TI को भेजा VIDEO, थानेदार ने FIR दर्ज कर भेज दिया जेल

यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने हर चीज में बढ़ोत्तरी की है। यात्रा के लिए टिकटों के दाम दुगने कर दिए हैं। रेलवे की आय भी बढ़ी है। लेकिन यात्रियों को सुविधा नहीं दी जा रही है।असुविधाओं के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है। वहींइस पूरे मामले में रेलवे के जिम्मेदार कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus