मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) से हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार 3 लोग घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मौत के बाद जागा प्रशासन: आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर बांधवगढ़ के बहेरहा इनक्लोजर में किया शिफ्ट, लोगों ने ली राहत की सांस

मिली जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा कृषि उपज मंडी के पास हुआ है। वहीं घटना के बाद ब्रिज पर लंबा जाम लग। आने-जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए। सभी लोग टकटकी लगाकर पुल के नीचे देखने लगे, जहां ये कार गिरी हुई थी। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और मार्ग को खाली कराया।

बिजली वसूली के दौरान महिला से बदसलूकीः ऊर्जा मंत्री ने घटना की जांच के लिए गठित की कमेटी, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन तेज रफ्तार से एचडीएफसी चौराहे की ओर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी रेलवे ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी की रेलिंग तोड़कर स्कॉर्पियो वाहन ब्रिज के नीचे जा गिरी। हालांकि वाहन  नीचे जिस जगह गिरा गनीमत की बात रही उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।  कोतवाली पुलिस सहित यातायात विभाग मौके पर पहुंचा जहां तीनों घायल विशाल प्रजापति, पुष्पेंद्र लोधी संजय बालू चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

बता दें कि ब्रिज की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनके कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं।साथ ही ब्रिज के दोनों और कई स्थानों पर रेलिंग भी टूटी है जिसके कारण वाहनों में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus