शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि चार महीने के खर्चे के लिए अंतरिम बजट लाया जा रहा है। जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस बजट में अभी किसी नई योजनाओं को शामिल नहीं किया गया है। हमारी सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास के साथ काम किया जा रहा है।
अंतरिम बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कही यह बात
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि लेखानुदान में सभी योजनाओं के लिए प्रावधान है। 4 महीने तक सभी योजनाएं चलती रहे, इसके लेखानुदान लाया जा रहा है। सभी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी। फिलहाल नई योजना शुरू नहीं की जाएगी। कांग्रेस कुछ भी कहे, पीएम मोदी की गारंटी पूरी हो रही है।
लेखानुदान का विरोध करेगी कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मोदी की कोई गारंटी परी नहीं हो रही है। जमीन पर दिखे तब तो गारंटी पूरी होना माना जाएगा। घोषणाएं कहां पूरी हो रही है ? उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि पुराना बजट खर्च नहीं हुआ। अनुपूरक बजट क्यों लाया जा रहा है ? कांग्रेस लेखानुदान का विरोध करेगी। वहीं हेमंत कटारे ने बैतूल मामले को लेकर कहा कि प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है।
पूर्व मंत्री बोले- पहले देखें, फिर टिप्पणी करें
पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि लेखानुदान आ रहा है। पहले देख लेना चाहिए उसमें क्या है, उसके बाद कोई टिप्पणी करना चाहिए। कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी करने पर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि यदि सही हैं तो जवाब पेश कर दें। कुछ लगा होगा तभी तो नोटिस जारी हुए हैं।
सदन में बैतूल आदिवासी पिटाई का मामला उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी सदन में बैतूल आदिवासी पिटाई कांड का मुद्दा उठाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि शून्यकाल में बैतूल पिटाई कांड का मुद्दा उठाएंगे। सरकार से पूरे मामले में जवाब चाहिए। आखिर क्यों मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है ?
साथ ही भाजपा विधायकों से 15 करोड़ विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगने का मुद्दा भी उठाएगी। विपक्ष इस मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाएगा। कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल बीजेपी विधायकों से 15 करोड़ के प्रस्ताव मांगने पर राज्यपाल से मुलाकात कर चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक