कटनी/सतना/सीधी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने कटनी, सीधी और सतना में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सपा प्रत्याशियों को जीतने की अपील की.
कटनी में सपा प्रत्याशी शंकर महतो लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “किसान सम्मान राशि यहां पर 1500 करने का दावा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादियों ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि 3000 देंगे. अगर हम उत्तर प्रदेश में तीन हज़ार दे सकते हैं जो 24 करोड़ आबादी का है तो यहां तो सिर्फ 7 करोड़ आबादी है. हम लोगों ने पढ़ने लिखने वालों को लैपटॉप दिया, सड़के ऐसी बनाई जिसपर हवाई जहाज उतर जाए.”
सपा सुप्रीमो ने कहा, “27 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए. जिन जिन प्रदेशों में सरकार ऐसी बनी जिन्होंने पिछड़े, दलित और आदिवासी के हक और सम्मान को समझा वहां मिला है. मुझे उम्मीद है यहां की जनता जब जाग जाएगी तो वो भी यही तरीका अपनाएगी कि सबकी जनसंख्या गिनी जाए और आबादी के हिसाब से हक मिले.”
“जानवर आज भी किसान को बर्बाद कर रहा है, पलायन के लिए मजबूर हैं. सपने दिखाए थे आय दोगुनी हो जाएगी, आय दोगुनी नहीं हुई. आज के समय में अगर ट्रांसफार्मर फुंक जाए तो एक दो महीने में ट्रांसफर बदलेगा गरीब का. क्यूं कहते हो आप डबल इंजन की सरकार जब एक गांव का ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहे हैं.”
मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी
अखिलेश यादव सीधी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप सिंह यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किए. जहां उन्होंने कहा कि “समाजवादी लोग सरकार में आए थे तो ऐसी व्यवस्था थी कि अगर गांव में ट्रांसफॉर्मर फुंक जाता था तो 24 घंटे में नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का काम समाजवादी लोग करते थे. जो लोग और दल के हैं वो अपने लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन राम प्रताप हमारी गरीब जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.”
अखिलेश यादव चित्रकूट विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार चित्रकूट की विधानसभा के लोग एक नया परिवर्तन और इतिहास बनाने का काम करेंगे, सपा प्रत्याशी संजय सिंह को जिताकर भेजेंगे.”
मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई बढ़ी है. किसानों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो नहीं दे पाए हैं. आज भी किसान गरीबी में है. हमें उम्मीद है पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक भाई सब मिलकर समाजवादियों को जिताएंगे.” उन्होंने कहा, ”कोई कल्पना कर सकता है भारत इतना बड़ा देश है 140 करोड़ आबादी का और 5 परसेंट लोगों पर पूरी की पूरी धन दौलत है देश की. मुझे उम्मीद है जब कभी भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक