नीमच/हरदा: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर आज एमपी दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वे आज कई जनसभाओं को संबोधित किए और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने नीमच के जावद विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. इस यात्रा में लाखों लोग मेरे साथ चले, जहां मैंने हजारों लोगों से बात की. इस दौरान जब मैं मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछता था- आप क्या करते हैं? जवाब आता था- कुछ नहीं करता, बेरोजगार हूं. मध्य प्रदेश के ये हालात हैं.

MP में 3 परिवार- कमलनाथ, बंटाधार और गांधी परिवार: अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- तीन तिगाड़ा- काम बिगाड़ा

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कुछ दिन पहले यहां आए और कहा कि हमने मध्य प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां लगाई हैं. इसके पहले उन्होंने 15 लाख रुपए और काले धन को मिटाने की बात कही थी. मध्य प्रदेश में किसी ने ये फैक्ट्रियां देखी हैं? छत्तीसगढ़ में हमने सरकार में आते ही धान के लिए देश में सबसे ज्यादा कीमत दी. फिर हमने कृषि मजदूर को भी हर साल 7,000 रुपए दिए. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गारंटी के साथ किसान और मजदूर मजबूत हुए, साथ में राज्य की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो गई. कांग्रेस की मध्य प्रदेश के लिए भी यही सोच है.

संकल्प पत्र नहीं, जुमला-गपला और घोटाला पत्र: सुप्रिया श्रीनेता और सुरजेवाला ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मोदी जी ने भी नहीं किए हस्ताक्षर

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं छत्तीसगढ़ के किसानों से मिला. मैंने उनसे पूछा कि आपकी जमीन की क्या कीमत है? उन्हें अपनी जमीन की कीमत नहीं मालूम थी. कारण पूछा तो बताया- ‘BJP की सरकार थी तो कर्ज में जीता था, सोचता था जाने कब आत्महत्या करने की जरूरत पड़ जाए.’ लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारा कर्ज माफ कर दिया और धान के लिए हमें अच्छे पैसे मिल जाते हैं. ऐसे में जमीन क्यों बेचना… और जब जमीन बेचनी नहीं तो कीमत जानकर क्या करूंगा.’ वहीं मध्य प्रदेश में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है.

राहुल गांधी के दौरे पर CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- इंडी गठबंधन ने सनातन का अपमान किया, आप चुप रहे

राहुल गांधी ने कहा, आज मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी है. आपने BJP नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा होगा. वे आपका पैसा लूट रहे हैं, चोरी कर रहे हैं. BJP नेताओं की लूट में नुकसान प्रदेश की जनता का हो रहा है. देश को सरकारी अफसर चलाते हैं. मध्य प्रदेश की सरकार को शिवराज सिंह चौहान और 53 अफसर चलाते हैं. इन 53 अफसरों में से पिछड़े वर्ग का सिर्फ 1 अफसर है.

MP Election 2023: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ चुनाव हार रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा कि फिर भी CM शिवराज और PM मोदी कहते हैं कि मध्य प्रदेश में पिछड़ों की सरकार है. मोदी जी पहले अपने भाषणों में खुद को OBC कहते थे. लेकिन जब से मैंने जाति जनगणना की बात शुरू की है, तब से मोदी जी कहते हैं- देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं. मतलब देश में सिर्फ एक ही OBC है- नरेंद्र मोदी.

मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी

हरदा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि BJP की सरकारें किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए नहीं, अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए चलाई जाती हैं. इसलिए PM मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार देने वाले छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को खत्म कर दिया है. अब वो चाहकर भी युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते. आप अपने मोबाइल फोन के पीछे देखिए, ‘मेड इन चाइना’ लिखा दिखेगा. आपने कभी किसी कैमरा या शर्ट के पीछे ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ लिखा नहीं देखा होगा.

MP Election 2023: बीजेपी पर दिग्विजय सिंह ने लगाए ‘घोषणा पत्र’ चुराने का आरोप, कहा- सब कुछ कॉपी कर लिया

उन्होंने कहा कि हम उस ‘मेड इन चाइना’ को ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ में बदलना चाहते हैं. हमारा सपना है कि यहां के युवा बेरोजगार न रहें, वे फैक्ट्रियों में काम करें. हमने मध्य प्रदेश में पहले भी किसानों का कर्ज माफ किया है. इस बार भी 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा. चुनाव के बाद 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. BJP ने जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, हमें उतना पैसा किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों की जेब में डालना है.

BJP के संकल्प पत्र पर सियासत: केंद्रीय मंत्रियों ने की घोषणा पत्र की तारीफ, कांग्रेस ने बोला हमला, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- अब किसानों की याद आ रही है…18 वर्षों से कहां थे ? कंप्यूटर बाबा ने दी ये प्रतिक्रिया…

हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं, BJP के लोग आपको ‘वनवासी’ कहते हैं. आदिवासी का मतलब- जो इस जमीन के असली मालिक हैं. जिनका इस देश के जल-जंगल-जमीन पर सबसे पहला हक है. वनवासी का मतलब- जो जंगल में रहते हैं, जिन्हें कोई अधिकार न मिले. लेकिन आप आदिवासी हैं और हमेशा आदिवासी रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus