गुना/अशोकनगर/दतिया. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपना किला बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुना के राघोगढ़, अशोकनगर के चंदेरी और दतिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राघोगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी, भटका रही थी, लटका रही थी. 550 साल से रामलला अपमानित अवस्था में थे. आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन किया और आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. राहुल बाबा ने पांच साल तक मुझे बहुत ताने लगाए. वह कहते थे भाजपा वाले कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. आज राघवगढ़ की पवित्र भूमि पर मैं कहने आया हूं, राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो… 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं.”

MP Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने बड़वानी में भरी हुंकार, कहा- ‘कांग्रेस सोने का महल बनाने का वादा करेगी, आलू वाला सोना ?

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हमारे तीर्थ स्थलों व भारतीय संस्कृति का अपमान किया. श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, बाबा महाकाल का लोक बनाया, सोमनाथ मंदिर सोने का बन रहा है, बद्रीनाथ धाम का पुनरुद्धार किया, केदारधाम का पुनरुद्धार किया. मध्य प्रदेश में आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ का चलता है और गलती हो जाए तो गाली दिग्विजय सिंह को देते हैं. मंच पर जो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात करते हैं, वो मध्य प्रदेश का विकास कैसे कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हमारे तीर्थ स्थालों व भारतीय संस्कृति का अपमान किया. जबकि श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया और आज वहां रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है.

MP Election 2023: राहुल गांधी ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं, BJP और PM मोदी को इन मुद्दों पर घेरा, कहा- तोमर के बेटे पर कार्रवाई क्यों नहीं ? ​​​​​​​

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चंदेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”इस बार मध्य प्रदेश वालों को 3 दीपावली मनानी है. एक तो कल मना चुके हैं, दूसरी 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनाकर मनाएंगे और तीसरी 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला विराजमान हो जाएं तब मनानी है.” उन्होंने कहा, ”22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बना दो, भाजपा सरकार सभी मध्य प्रदेश वालों को बारी-बारी से मुफ्त में रामलला के दर्शन कराएगी.”

मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिर से डबल इंजन सरकार बनने वाली है और ये बंटाधार और करप्शन नाथ की जोड़ी घर जाने वाली है. कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज का अपमान किया. जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई तो कांग्रेस ने कई वर्षों तक उसे दबा कर रखा. राजीव गांधी ने मंडल कमीशन को लागू करने का विरोध किया. 70 साल तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी. नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर ओबीसी समाज को सम्मान दिया. बीच में डेढ़ साल के लिए कमलनाथ की सरकार आई और गरीब कल्याण की करीब 51 योजनाओं को बंद कर दी गईं. अगर गलती से ​भी दोबारा से कमलनाथ सरकार आई तो ये लाडली लक्ष्मी योजना बंद कर देगी.

MP Election 2023: बीजेपी पर दिग्विजय सिंह ने लगाए ‘घोषणा पत्र’ चुराने का आरोप, कहा- सब कुछ कॉपी कर लिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब दिग्विजय सिंह की सरकार थी तब मध्य प्रदेश की स्थिति क्या थी? इतने बड़े मध्य प्रदेश का बजट सिर्फ 23 हजार करोड़ था. कमलनाथ और दिग्विजय इस बात का जवाब दें. आप लोग (कांग्रेस) सिर्फ 23 हजार करोड़ का बजट छोड़कर गए थे. भाजपा ने 18 साल में शिवराज सिंह के नेतृत्व में 23 हजार करोड़ से बजट को बढ़ाकर 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट करने का काम किया…”

मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी

शाह ने कहा, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव है. चुनाव में जब कमल के निशान पर आप बटन दबाइए तब ये सोच कर मत दबाइए कि आपका एक वोट विधायक तो बनाएगा ही बनाएगा, परंतु आपका वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य तय करने वाला है. यहां 10 साल तक कमलनाथ और दिग्विजय सिंह टीम की सरकार थी. पूरा चंबल क्षेत्र दत्तिया से लेकर भिंड, मुरैना तक डाकुओं का शासन था. शाम के बाद यहां कोई बाहर नहीं निकल पाता था. 2003 में भाजपा की सरकार आई, आज यही दत्तिया, भिंड, मुरैना है, जहां एक भी गैंग नहीं बचा है. भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और देश का भला करने के लिए है, विकास करने के लिए है, देश को समृद्ध करने के लिए है. कमलनाथ बनते हैं तो उनका परिवार समृद्ध बनता है, जबकि भाजपा की सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश का गांव समृद्ध बनता है. यहीं भाजपा और कांग्रेस में अंतर है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus