सुधीर दंडौतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपनी कसरत तेज कर दी है. इस सियासी अखाड़े में नेता अपने दावों की ताल भी ठोंक रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे एवं सांसद नकुलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. नकुलनाथ ने राजीव भवन में एक कार्यक्रम में दौरान कहा कि 7 दिसंबर को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

दरअसल, आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि आप सभी की बड़े दिनों ने नियमितीकरण की मांग की थी. कमलनाथ ने इस वचन पत्र में आपकी हर मांग पूरी कर दी है. अब कोई आउटसोर्स नहीं होगा, सबको सरकारी नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि आपको पिछले 18-19 सालों ने अन्याय का सामना करना पड़ा, लेकिन तीन दिसंबर के बाद न्याय का सामना करना पड़ेगा.

Read more- बीजेपी के बहुत सारे नेता कांग्रेस में होना चाहते हैं शामिलः दिल्ली में हुई बैठक के बाद कमलनाथ बोले- महंगाई से जनता त्रस्त

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों से कहा कि आपने 18 सालों ने अन्याय झेला है, लेकिन 17-18 दिन पूरी ताकत से, पूरी मेहनत से कांग्रेस पार्टी का सहयोग करिएगा और 7 दिसंबर को भोपाल कमलनाथ जी के शपथ ग्रहण समारोह में जरुर आइएगा.

Read more- बीजेपी के बहुत सारे नेता कांग्रेस में होना चाहते हैं शामिलः दिल्ली में हुई बैठक के बाद कमलनाथ बोले- महंगाई से जनता त्रस्त

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बीजेपी-कांग्रेस ने अपने सभी 230 विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. दोनों दलों के प्रत्याशियों ने 30 अक्टूबर को अपना-अपना नामांकन पत्र भी बी फ़ार्म के साथ दाखिल कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus