भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, इसके लिए 21 अक्टूबर से नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया शुरु होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन काम से जुड़े अधिकारियों से कहा कि कोई भी अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकता है।जमानत राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म दो बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। किसी भी अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी (1) एवं सी (4) देना होगा।

Read more- इंदौर-जबलपुर में हाईटेक प्रचार रथों को दिखाई हरी झंडी: कैलाश बोले- यह रथ प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से BJP सरकार बनाने में कारगर साबित होगा

अनुपम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि उनके जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र में 1550 से अधिक मतदाता दर्ज हैं तो वहां उसी परिसर में या उसके समीप ही सहायक मतदान केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराएं। साथ ही मतगणना केंद्र के प्रस्ताव भी शीघ्रता से दें। अभियान चलाकर शस्त्र जमा कराएं। आदर्श चुनाव आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराएं। अवैध धन, जेवरात, अवैध शराब का परिवहन, आपराधिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें।

Read more- प्रधानमंत्री का MP की जनता के नाम पत्र: लिखा- मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा, वह हमारे लिए हर्ष की बात

MP-Assembly-Election-1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus