समीर शेख, बड़वानी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बड़वानी पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है. भाजपा का संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों और दलितों को नया संबल देने वाला है. भाजपा का संकल्प पत्र मेरे परिवार के आप सभी लोगों को मजबूत जिंदगी देने वाला है. ये भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो करती है वो करके दिखाती है. आपसे किए हर वायदे पूरे होंगे, ये मोदी की गारंटी है.”
मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने कहा कि ”आपका एक- एक वोट मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है. भाजपा भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है… मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है कि फिर एक बार भाजपा सरकार. आज कल मध्य प्रदेश में एक और नारा गूंज रहा है, यह नारा लोगों के दिल से निकला है और यह नारा है कांग्रेस आई तबाही लाई.” उन्होंने कहा, ”कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है. अब वे सोना कौन सा लाएंगे? आलू वाला? कोई भरोसा नहीं वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब बनाऊंगा.”
पीएम मोदी ने कहा, ”15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का जन्म दिवस है. ये भाजपा सरकार का गौरव है कि इस पुण्य दिन को हमें जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करने का अवसर मिला है. जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया, जिस आदिवासी समाज की कांग्रेस ने कभी परवाह नहीं की… उस आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है. मध्य प्रदेश के ये चुनाव सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच के नहीं हैं. ये चुनाव मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य को तय करने वाले चुनाव हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”कांग्रेस के नेता हैं, जो एमपी को अंधेरे कुएं में धकेलने के जिम्मेदार हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा है जो एमपी को अंधकार से निकाल कर लाई है. कांग्रेस अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए एमपी पर कब्जा जमाना चाहती है. आप छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखिए, कैसे कांग्रेस की काली कमाई से कमाए गए नोटों के ढेर हर रोज निकल रहे हैं. इतना बड़ा चुनाव चल रहा है, अनेक जगह पर मुझे जाना है, लेकिन कल दिवाली मनाने मैं सीमा पर देश के जवानों के पास चला गया.”
पीएम मोदी ने कहा कि ”चुनाव के आखिरी दिन हैं, लेकिन दो दिन के बाद मैं झारखंड, भगवान बिरसा मुंडा के गांव में अपना मत्था टेकने जा रहा हूं. ये हमारी प्राथमिकताएं हैं. कांग्रेस की एक और पहचान है, जो युवाओं को समझनी जरूरी है. जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां अपराध चरम पर पहुंच जाते हैं. कांग्रेस सरकार में दंगे-फसाद आम हो जाते हैं. कांग्रेस सरकार में बहनों-बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर पहुंच जाता है.
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस की बातों और वादों पर आज कोई भरोसा नहीं कर रहा है. इसका कारण है इनका ट्रैक रिकॉर्ड. कांग्रेस ने 60 साल तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सरकार चलाई, लेकिन इस दौरान कांग्रेस ने आदिवासियों का न विकास किया और न ही मान-सम्मान दिया. जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब हमारे आदिवासी भाईयों को उनके हक का मान सम्मान मिला.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक