विदिशा. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज विदिशा पहुंचे. जहां राहुल ने कांग्रेस प्रत्याशी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को करीब 150 सीटें देने जा रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 5 साल पहले आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी-शिवराज सिंह- अमित शाह ने MLAs को खरीद कर आपकी चुनी हुई सरकार चोरी कर ली थी. BJP के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था. प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया. BJP ने कहा था कि कांग्रेस ये नहीं कर पाएगी लेकिन हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था.

MP Assembly Election 2023: अखिलेश यादव ने एमपी में की ताबड़तोड़ जनसभाएं, कहा- समाजवादियों को मौका मिला तो कराएंगे जातीय जनगणना

राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में आप युवाओं से पूछोगे कि- आप क्या करते हैं? उनका जवाब होता है- कुछ नहीं. मोदी जी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में हमने 500 कारखाने खोले हैं, लेकिन मोदी जी द्वारा खोला हुआ एक भी कारखाना नहीं दिखता. अभी मुझे पता चला कि आपके शहर के विकास के लिए 1,700 करोड़ रुपए भेजे गए, लेकिन आप तक एक रुपया नहीं पहुंचा. सारे पैसे BJP के भ्रष्ट मंत्रियों के जेब में चले गए.

MP Assembly Election 2023: बैतूल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है

कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से हमने कहा कि- BJP ने जितना पैसा जनता से लूटा है, आप उतना पैसा जनता के जेब में डालोगे. हमने छत्तीसगढ़ में धान का सही दाम देने का वादा किया था. आज वहां धान के लिए 2800 रुपए/ क्विंटल मिल रहे हैं और चुनाव के बाद 3200 रुपए/ क्विंटल मिलेगा. मैं छत्तीसगढ़ के किसानों से मिला। मैंने उनसे पूछा कि आपकी खेत की क्या कीमत है? किसान ने कहा- मुझे कीमत मालूम करने की जरूरत नहीं, क्योंकि मुझे खेत बेचना ही नहीं है. मुझे धान की सही कीमत मिल रही है। कांग्रेस सरकार ने हमारा कर्ज माफ कर दिया. ऐसे में जमीन क्यों बेचना…?

MP Assembly Election 2023: अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ये बंटाधार और करप्शन नाथ की घर जाने वाली है

राहुल गांधी ने कहा कि इसी तरह सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में फिर से कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी. मध्य प्रदेश का किसान और मजदूर मजबूत नहीं है तो इसका मतलब हिंदुस्तान कमजोर है. हमारा मकसद पैसा गरीबों के जेब में डालने का है. जबकि BJP का मकसद आपका पैसा अडानी जैसे अरबपतियों और बड़े कांट्रैक्टर्स को देने का हैं.

मोदी जी, देश का पूरा फायदा अडानी, अंबानी जी को दे देते हैं. जैसे ही आप टीवी खोलते हैं नरेंद्र मोदी जी का चेहरा दिखता है. कांग्रेस पार्टी और मैं किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की बात करता हूं, लेकिन फिर भी हमारा चेहरा टीवी पर नहीं दिखाई देता है. अगर किसानों, मजदूरों के पास टीवी का रिमोट कंट्रोल होता तो सिर्फ मेरा चेहरा दिखता, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये आदमी हमारी आवाज उठाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus