शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly election 2023) होने में चंद दिन ही बचे हैं. जिसको लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. अगले 13 दिन कांग्रेस के बड़े नेता मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तूफानी दौरे करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinate) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 15 दिन बचे हैं. एमपी में प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस (Congress) की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि हमने शिवराज सरकार (Shivraj Goverment) का पर्दाफाश किया है.

वोट की खातिर कुछ भी करेगा ? मतदाताओं को लुभाने हर हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी, कोई गोबर से लिपाई तो कोई होटल में बना रहा चाय

अगले 15 दिनों ने कांग्रेस के दिग्गज नेता महाजनसंपर्क अभियान में उतरेंगे. कांग्रेस का कल से महाजनसंपर्क अभियान शुरु होगा. 15 दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress national president) मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी प्रदेश में अपनी ताकत झोंकेगे. 4 नम्बर को मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा होगी. खड़गे कटंगी और शाहपुरा में सभा करेंगे. 7 नवंबर को खड़गे उज्जैन और ग्वालियर में सभा करेंगे.

बागियों से बंद कमरे में मुलाकात: जितेंद्र डागा ने वापस लिया नाम, उधर भतीजे के लिए चाचा वापस ले सकते हैं नामांकन, BSP उम्मीदवार ने नाम वापस लेकर कांग्रेस का किया समर्थन 

जानकारी के मुताबिक 5 नवंबर को प्रियंका गांधी कुक्षी और इंदौर 5 में सभा करेंगी. 9 नवंबर को राहुल गांधी सराय अशोक नगर में सभा करेंगे. जबलपुर ईस्ट और जबलपुर वेस्ट में पदयात्रा करेंगे. 10 नवंबर को सतना में सभा करेंगे. 13 नवंबर को टिमरनी, उदयपुर और इकबाल नगर भोपाल में पदयात्रा करेंगे. भोपाल में राहुल गांधी प्रचार और पदयात्रा करेंगे.

76 साल की उम्र में भी रेस में सबसे आगे! कमलनाथ ने BJP नेताओं को छोड़ा पीछे, पहले भी PCC चीफ को बताया था सुपरनाथ

14 नवंबर को राहुल गांधी विदिशा राज नगर खजुराहो में प्रचार करेंगे. 15 नवंबर को प्रियंका गांधी दतिया में कांग्रेस के पक्ष में तैयार माहौल करेंगी. 15 नवंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे अमला बैतूल में प्रचार करेंगे. इस तरह से खड़गे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 22 रैली करेंगे.

दिग्विजय ने खुद को बताया मोटी चमड़ी वाला राजनेता: राजनीति में टिकने वालों की बताई परिभाषा, ट्वीट कर लिखी ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus