संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान अपने अंतिम दौर पर है। 15 नवंबर को प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम जाएगा। सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगा रहे है। वहीं इस बीच उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम महुरा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ कार्यकर्ता हाथ में कट्टा लेकर राजनीतिक दल का प्रचार करते नजर आ रहे है। 

प्रत्येक परिवार एक रोजगार! CM शिवराज ने इस विधानसभा में की कई घोषणाएं, आदिवासी जनता से किया वादा

जो वीडियो सामने आया है उसमे देखा जा सकता है, कि कुछ लोगों के हाथ में कांग्रेस पार्टी का झंडा है, और वे सड़क पर प्रचार अभियान कर रहे है। वहीं इस दौरान एक युवक के हाथ में कट्टा लहराते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है। 

MP Assembly Election 2023: विदिशा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- BJP का मकसद आपका पैसा अडानी को देना

वहीं इधर वीडियो के सामने आने के बाद नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में जांच दल मौके के लिए रवाना हुआ है। बता दें कि प्रदेश में चुनाव के चलते अचार संहिता लागू है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस तरह से हथियार लेकर सड़क पर नहीं चल सकता है। फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus