अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज पांच दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दलों की प्रचार-प्रसार चरम पर है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के घोषणा पत्र लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा बीजेपी ने कोई भी संकल्प पूरा नहीं किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी बदलने को लेकर कहा कि उन्हें पद की लालसा थी। दरअसल, आज शनिवार को पूर्व सीएम रायेसन जिले के भोजपुर और सांची विधानसभा के दौरे पर थे। जहां उन्होंने घोषणा पत्र और सिंधिया को लेकर ये बातें कही।

भोजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है। अन्याय और अत्याचार इतना बढ़ते जा रहा, जिसकी कोई सीमा नहीं है। देश का गरीब और गरीब हो रहा है। उनके कर्ज माफ नहीं हो रहे हैं, जबकि अमीरों की कर्जे माफ हो रहे है। कांग्रेस ने 2009 और कमलनाथ सरकार मे किसानों के कर्ज माफ किए।

नर्मदापुरम में असम के CM ने की जनसभा: राहुल गांधी पर कसा तंज कहा- वे हिंदू हैं ? इसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता

पूर्व CM ने कहा, कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ता जिनके पास साइकल नहीं वो आज बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूम रहे है। वहीं बीजेपी के पुराने नेता घर बैठ गए, उन्हे कोई पूछ नहीं रहा है। पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, किसी ने सोचा था कि सिंधिया बीजेपी में जाएंगे। जिस पार्टी ने उन्हे हरा दिया था, ये उन्हे शोभा नहीं देता, लेकिन यह उनकी पद की लालसा थी। उन्होंने कहा कि हम विश्व को कुटुंब मानते हैं, किसी धर्म के प्रति नफ़रत की बात नहीं करते।

सपा सांसद के बयान पर कंप्यूटर बाबा का पलटवार: बोले- हम निंदा करते हैं, मंदिर न्याय पालिका का फैसला है, किसी पार्टी ने नहीं बनवाया

सांची विधानसभा के गैरतगंज में सभा में शामिल होने के बाद पूर्व CM जैन मुनि श्री श्रेयांस सागर जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जहां जैन समाज की विभिन्न मांगों को सुनकर अपनी सहमति जाहिर की। मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी के वचन पत्र के सवाल पर कहा, 2003, 2008, 2013 और चुराई हुई सरकार 2018 की। कौन सा संकल्प इन्हें पूरा किया। जो संकल्प भी थे, उसमें से एक भी पुरा नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस एमपी में 130 से अधिक सीटों पर जीतेगी।

खुशखबरी: दिवाली से पहले शिवराज सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 4% DA बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा प्रस्ताव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus