मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हाेने में बेहद कम समय बचा है। सभी पार्टियों की चुनाव प्रचार चरम पर है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी 230 सीटों पर पूरी ताकत झोंक रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आज गुरुवार दोंनो मुख्यमंत्रियों ने मुरैना जिले में सेवढ़ा के इंदरगढ़ और मुरैना में रोड शो किया।

बीजेपी और PM मोदी पर बरसे अखिलेश यादव: बोले- BJP ने एमपी और देश को खोखला कर दिया है, जातिगत जनगणना को लेकर लगाए ये आरोप

मुरैना में रोड शो में शामिल होने आए सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने आप प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की। हनुमान चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ईमानदार सरकार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाना चाहते हो तो मुझे वोट करना। अगर आप भ्रष्टाचार, करप्शन, बेईमानों की सरकार बनाना चाहते हो तो अन्य दलों को वोट करना। अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए केजरीवाल सरकार को चुने। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोगों की ये भीड़ बता रही है कि एमपी की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 37 हजार 100 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र देकर वो यहां पर रोड शो करने के लिए आए हैं।

चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR दर्ज, जानें निर्मला सप्रे ने ऐसा क्या किया कि थाने पहुंचा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus