कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की ग्वालियर जिले में पूरी तैयारियां हो गई है। इस बार जिले की छह विधानसभा के 276 अति संवेदनशील केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात किए जाएंगे। इन केंद्रों पर बीएसएफ का हाफ सेक्शन यानि कि पांच हथियारबंद जवान तैनात किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर जिले 485 मतदान केंद्र संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए थे, लेकिन अब केंद्रों की संख्या घटाकर 276 कर दी गई है। शेष बचे 209 मतदान केंद्रों पर एसएएफ, जिला बल तैनात किया जाएगा। सभी 276 मतदान केंद्रों को पुलिस ने निगरानी में ले लिया है। 

MP Election 2023: ‘अरे कांग्रेसियों मोदी शेर है गीदड़ नहीं…’ स्मृति ईरानी ने सोनिया और राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

जिले की सभी विधानसभा में 1662 मतदान केंद्रों में से सबसे अधिक 319 मतदान केंद्र ग्वालियर पूर्व में और सबसे कम मतदान केंद्र ग्वालियर दक्षिण विधानसभा 249 हैं। संवेदनशील केंद्रों की स्थिति भी यही हैं। ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक 54 ,सबसे कम 37 दक्षिण विधानसभा में हैं। ग्रामीण विधानसभा में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 53 हैं। ग्वालियर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 32 कंपनियों की मांग की गई थी, लेकिन शुरू में 16 कंपनी बीएसएफ की दी गई थी। मुख्यालय के अफसरों की स्थिति से अवगत कराए जाने पर एसएएफ की एक कंपनी आ गई है। इस प्रकार कुल 17 कंपनी मिली। वहीं  ग्वालियर कलेक्टर का कहना है इस बार अंचल के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स तैनात की जाएगी,वहाँ वेब कास्टिंग लाइव स्ट्रीम की व्यवस्था की गई है।

MP Election 2023: थमा चुनाव प्रचार का शोर, बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं, कमलनाथ से आगे निकले शिवराज, यहां देखें पूरा ब्यौरा

अभी तक मतदान केंद्र के अंदर ही कैमरे लगाए जाते थे, इस बार जहां भी कलेक्टर चाहेंगे, वहां मतदान केंद्र के बाहर भी CCTV लगाए जाएंगे ताकि भीड़ भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहें। इस दौरान कोई घटना हो तो उसे कैप्चर किया जा सके। सेक्टर ऑफिसर के साथ जोनल ऑफिसर के आधार पर पूरी तैयारी की गई है। पूरी ताकत के साथ निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान कर सकें इस बात को बल दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 17 नवम्बर को मतदान के जरिये होंगा।

कुछ जरूरी आँकड़े..

जिले में कुल मतदान केंद्र 1662

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 276

वेब कास्टिंग वाले मतदान केंद्र- 1114

जिले की विधानसभा वार मतदाता संख्या-:

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा-
कुल मतदाता- 251788
पुरुष मतदाता 135152
महिला मतदाता 116633
थर्ड जेंडर- 03

ग्वालियर विधानसभा-

कुल मतदाता- 299765
पुरुष मतदाता 158276
महिला मतदाता 141468
थर्ड जेंडर- 21

ग्वालियर पूर्व-

कुल मतदाता-330293
पुरुष मतदाता- 17503
महिला मतदाता- 155252
थर्ड जेंडर- 10

ग्वालियर दक्षिण-

कुल मतदाता-258312
पुरुष मतदाता- 133861
महिला मतदाता- 124440
थर्ड जेंडर- 11

भितरवार

कुल मतदाता- 242642
पुरुष मतदाता-128990
महिला मतदाता-113648
थर्ड जेंडर-  04

डबरा-

कुल मतदाता- 241767
पुरुष मतदाता- 127330
महिला मतदाता-114430
थर्ड जेंडर- 07

MP ELECTION

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus