बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में आज नामांकन रैली के दौरान बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार आमने सामने हुए। इस दौरान बीच सड़क दोनों पक्षों की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया। शहर के घंटाघर से अस्पताल चौराहा की ओर कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली आ रही थी। जहां अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कांग्रेस की रैली बैंक चौराहे की तरफ बढ़ गई और पीछे से बीजेपी के जयंत मलैया सहित चारों प्रत्याशियों की रैली आ गई। अस्पताल चौराहे पर बीजेपी के समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

MP : कांग्रेस प्रत्याशी ने घायलों से की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री के काफिले से टक्कर में चोटिल हुए थे कई लोग

MP में Priyanka Gandhi का दो दिवसीय दौरा: 8 को इंदौर और 9 नवंबर को रीवा में करेंगी जनसभा को संबोधित

उधर, कांग्रेस समर्थक भी अपने प्रत्याशियों के नारे लगाने लगे। माहौल एकदम गरम हो गया और अचानक ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन जोश में आ गए। वह अपनी ओपन जीप से निकलकर बोनट पर खड़े हुए और डांस करने लगे। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों की ओर इशारा करते हुए ताल ठोकी और कई बार उन्हें अंगूठे भी दिखाए। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक अपनी ओर से अपना-अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के टकराव को रोकने के लिए काफी प्रयास किया। हालांकि कोई विवाद नहीं हो पाया, लेकिन करीब 10 मिनट तक कांग्रेस प्रत्याशी इसी तरह बोनट पर खड़े होकर डांस करते रहे और ताल ठोकते रहे।

कांग्रेस के अंदरखाने की खबरः नाथ और राजा के बीच अनबन से केंद्रीय नेतृत्व नाराज, मैडम ने दिग्गी से की चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus