कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिले और संभागों में चुनाव को लेकर कितनी और कैसी तैयारी है। इसे देखने के लिए दिल्ली से भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन प्रदेश भर के संभाग और जिलों का दौरा कर समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर पहुंचे अजय भादू और अनुपम राजन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कलेक्टर एसपी, संभागीय कमिश्नर, दोनों संभागों के आईजी के साथ ही भोपाल से आये सीनियर पुलिस अधिकारियों की साथ ही आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर भी शामिल हुए। 

MP सड़क हादसा: उज्जैन में स्कूली बस समेत तीन वाहनों की भिड़ंत, ओवरटेक करने के चक्कर में वैन ने मारी टक्कर, तीन घायल छात्र अस्पताल में भर्ती  

चुनाव आयोग के दोनों जिम्मेदार अधिकारियों ने जिलेवार चुनाव की तैयारी और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। साथ ही हथियारों को जमा करने और जो वारंट तामील हुए हैं उस टास्क को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में शामिल होने के बाद अनुपम राजन ने बताया कि अंचल के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स तैनात की जाएगी,वहाँ वेब कास्टिंग लाइव स्ट्रीम की व्यवस्था की गई है। अभी तक मतदान केंद्र के अंदर ही कैमरे लगाए जाते थे। इस बार मतदान केंद्र के बाहर जहां भी कलेक्टर चाहेंगे वहां CCTV लगाए जाएंगे। ताकि भीड़ भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहै। उस दौरान कोई घटना हो तो उसे कैप्चर किया जा सके। 

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन घायल: सूर्य को जल चढ़ाने जाने के दौरान हुआ हादसा, जानें हेल्थ अपडेट

सेक्टर ऑफिसर के साथ जोनल ऑफिसर के आधार पर पूरी तैयारी की गई है। पूरी ताकत के साथ निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान कर सकें इस बात पर बल दिया जा रहा है। इसके साथ ही निकाय चुनाव दौरान एक बड़ी समस्या आई थी, जहां वोटर पर्ची लोगों को समय पर उपलब्ध नही हो सकी थी।  लेकिन इस बार इस बात का ध्यान रखा गया है कि परिवार के सभी व्यक्तियों का नाम एक ही जगह पर रहे। वोटिंग पर्ची भी समय रहते चुनाव से पहले चार-पांच दिन पहले हर मतदाता तक पहुंच जाए इस बात के भी निर्देश दिए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus