एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश में चुनाव को महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, इसके साथ ही जनसंपर्क और प्रचार अभियान भी तेज हो गया है। प्रदेश में जहां एक ओर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी खुद जो उम्मीदवार है और उनके रिश्तेदार जनता के बीच जाकर वोट देने की अपील कर रहे है। ऐसा ही एक नजारा गुना जिले के बमोरी विधानसभा में देखने को मिला।  

MP Election 2023: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की बहनों को लिखा पत्र, महिलाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान

यहां भाजपा के प्रत्याशी पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की धर्मपत्नी शिवाराजे सिसोदिया जब जनसंपर्क करने डुमेला गांव पहुंची, तो गांव वालों ने विकास की ऐसी तस्वीर दिखाई जिसे देख शायद उन्हें भी मंत्री पत्नी कहने में शर्म आ गई हो। दरअसल मंत्री जी की पत्नी तो यहां वोट मांगने जनता के बीच पहुंची थी, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें ऐसी परिस्थियों का भी सामना करना पड़ जाएगा।  

चुनावी माहौल में फिर बोतल से बाहर आया ‘सर्जिकल और एयर स्ट्राइक’ का जिन्न; अमित शाह बोले- मौनी बाबा चुप बैठे रहते थे, मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा

दरअसर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इसी गांव में आकर घोषणा की थी की यहां आरसीसी की सड़क बनाई जाएगी, जो आज तक नही बन पाई। इससे यहां लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दी। खास बात यह रही कि गांव का कोई भी व्यक्ति उनके स्वागत सम्मान के लिए घरों से बाहर तक नही निकला ओर सिर्फ जो कोई भी व्यक्ती बाहर मिला उनसे ही मिलकर शिवाराजे आगे बढ़ गई। वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus